India VS England 5th Test: Virat Kohli & Company shows their respect for Alastair Cook | वनइंडिया

2018-09-10 142

Virat Kohli & Company shows their respect for Alastair Cook. An era comes to an end as Cook departs for 147, Hanuma Vihari is on fire, gets two-on-two. Everyone from the Indian camp walks up and congratulates Cook on his stellar innings. Cook takes the long walk back for one last time as he receives a massive standing ovation
#AlastairCook #ViratKohli

भारतीय टीम ने कुक को दी ख़ास बधाई | रूट के जाते ही अगली गेंद पर कुक भी अपना विकेट गंवा बैठे और शायद ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि एक छोर पर टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाला खिलाड़ी है तो दूसरे छोर में इसे अलविदा कहने वाला और हनुमा की गेंद ही कुक के करियर की आखिरी गेंद बनी. हनुमा की गेंद पर कुक ने पंत को कैच थमा दिया और अपनी आखिरी पारी में 147 रन बनाकर इस मैदान को अलविदा कह दिया.